तेज हवा व बारिश में गिरा प्रवेश द्वार, बाल-बाल बचे लोग

संवाद सहयोगी रसूलाबाद कस्बे में रविवार दोपहर अचानक से चली हवा के साथ बारिश से नवरात्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:14 PM (IST)
तेज हवा व बारिश में गिरा प्रवेश द्वार, बाल-बाल बचे लोग
तेज हवा व बारिश में गिरा प्रवेश द्वार, बाल-बाल बचे लोग

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : कस्बे में रविवार दोपहर अचानक से चली हवा के साथ बारिश से नवरात्र महामहोत्सव के लिए लगा प्रवेश द्वार भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर कोई था नहीं वरना जान माल का नुकसान हो सकता था। वहीं एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।

रसूलाबाद मुख्य रोड पर बने इस प्रवेशद्वार के तेज आवाज के साथ गिरने पर भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए। पुलिस पहुंची और आवागमन बंद कर गेट को हटवाने का काम शुरू करवाया। रसूलाबाद बिल्हौर रोड पर धर्मगढ़ बाबा सत्संग मंडल समिति की ओर से आकर्षक विशाल प्रवेश द्वार हर वर्ष बनवाया जाता है। द्वार पर भगवान की मूर्तियां भी लगी थीं जो कि मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुईं। किसी को कोई नुकसान न होने से लोगों ने इसे भगवान का चमत्कार माना।

chat bot
आपका साथी