सफाईकर्मी संग मारपीट से कर्मचारियों ने थाने पहुंच जताई नाराजगी

संवाद सूत्र रूरा बलेथा गांव में सफाई कर्मी के संग हुई मारपीट के मामले में सफाई संघ के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:24 PM (IST)
सफाईकर्मी संग मारपीट से कर्मचारियों ने थाने पहुंच जताई नाराजगी
सफाईकर्मी संग मारपीट से कर्मचारियों ने थाने पहुंच जताई नाराजगी

संवाद सूत्र, रूरा : बलेथा गांव में सफाई कर्मी के संग हुई मारपीट के मामले में सफाई संघ के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर नाराजगी जताई। इसके बाद आरोपित के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

दीपू वाल्मीकि मड़ौली ग्राम सभा का सफाई कर्मी है। उसने बताया कि दो दिन पहले बलेथा गांव में चाहत सिंह के घर के पास नाली सफाई कर रहा था। आरोप है कि इस दौरान चाहत सिंह आए और नाली को अच्छे से साफ न करने की बात कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर नाली सफाई के औजार को छीनकर उसी से पिटाई कर चुटहिल कर दिया। मामले की शिकायत के बावजूद रिपोर्ट दर्ज न होने पर सफाई संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप वाल्मीकि के अलावा अर्जुन सिंह, प्रेमपाल, राजकुमार, जियाउद्दीन सहित अन्य पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर नाराजगी जताई और मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी। रूरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी