बिजली शिविर का प्रचार कर रहे कर्मचारी को पीटा

संवाद सहयोगी रसूलाबाद बिजली शिविर का प्रचार कर रहे कर्मचारी को रामपुर निवासी एक युव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:26 PM (IST)
बिजली शिविर का प्रचार कर रहे कर्मचारी को पीटा
बिजली शिविर का प्रचार कर रहे कर्मचारी को पीटा

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : बिजली शिविर का प्रचार कर रहे कर्मचारी को रामपुर निवासी एक युवक ने पीट दिया। उसका साउंड व माइक तोड़ने के साथ ही दस्तावेज फाड़ दिए। अवर अभियंता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सिकंदरपुर फीडर में नियुक्त संविदा कर्मी जगम्मनपुर धीर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ बबलू गौतम ने बताया कि दो दिसंबर को नैनपुर में एकमुश्त समाधान योजना का कैंप आयोजित किया गया। इसके प्रचार के लिए वह अपने साथी सिकंदरपुर निवासी सौरभ कुमार व तरौली निवासी पूर्व संविदा कर्मी राकेश कुमार दिवाकर के साथ गांव गांव प्रचार कर रहा था। रामपुर कसमड़ा में जब वह पहुंचा तो वहां मिले अतुल कुमार उर्फ मुचाड़ी यादव ने उसे रोककर कहा कि जब सरकार ने बिजली के बिल माफ कर दिए हैं तो वह क्यों प्रचार प्रसार कर रहा है। यह कहकर उसे जातिसूचक अपशब्द कहे। विरोध करने पर मारा पीटा, उसका साउंड उपकरण तोड़ दिया, विभागीय दस्तावेज फाड़ दिए। किसी तरह से वह साथियों संग वहां से भागा। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज है।

chat bot
आपका साथी