युवा संग बुजुर्गों ने भी पर्चा भर ठोकी ताल

संवाद सहयोगी रसूलाबाद प्रधानी का भी चस्का ग्राम अंचलों में कुछ निराला ही है जिसके चलते यु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:26 PM (IST)
युवा संग बुजुर्गों ने भी पर्चा भर ठोकी ताल
युवा संग बुजुर्गों ने भी पर्चा भर ठोकी ताल

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : प्रधानी का भी चस्का ग्राम अंचलों में कुछ निराला ही है, जिसके चलते युवा से लेकर से लेकर 82 वर्ष तक की वृद्धा ने नामांकन करवाने के लिए लाइन लगाई और नामांकन पत्र दाखिल किया। बुजुर्ग अपने स्वजनों के साथ आए और विकास की खातिर संघर्ष की बात कही।

ग्राम प्रधान पद के लिए शहबाजपुर से नामांकन दाखिल कराने आई सबसे कम उम्र की 21 वर्षीय अर्पिता यादव ने प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। वह पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुलदीप यादव की पुत्री हैं और अपने गांव शहबाजपुर से प्रधान बनने की ललक लेकर नामांकन दाखिल करने को आईं। मिर्जापुर लखोटिया बखोटिया से आई 82 जमुना देवी ने महिलाओं की शक्ति का परचम उम्र के इस पड़ाव में भी दिखाया और बहू रेशमा का हाथ पकड़कर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि महिला सीट है आखिर वह भी गांव के लिए कुछ काम करना चाहती हैं। अपनी बारी का इंतजार करते समय थकावट हुई लेकिन इससे ज्यादा समस्या नहीं है। वहीं कलेक्ट्रेट में तिलौंची जिला पंचायत सीट के लिए 77 वर्षीय कमला देवी नामांकन दाखिल करने आईं। उन्होंने कहा कि परिवार ने हमेशा समाज के लिए काम किया है। उनके बेटे कुलदीप के साथ नामांकन दाखिल किया है जिससे किसी एक का पर्चा खारिज हुआ तो दूसरा उम्मीदवार रहेगा।

chat bot
आपका साथी