मेलों में उमड़ी भीड़, झूले का लिया मजा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: बुढ़वा मंगल के मौके पर जैनपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:03 PM (IST)
मेलों में उमड़ी भीड़, झूले का लिया मजा
मेलों में उमड़ी भीड़, झूले का लिया मजा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: बुढ़वा मंगल के मौके पर जैनपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने परंपरागत 25 दिवसीय मेले का शुभारंभ कराया। इसके अलावा जिले के अन्य प्रमुख हनुमान मंदिरों के बाहर भी मेलों का आयोजन हुआ। पूजन अर्चन के बाद ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने मेलों में घरेलू सामान की जमकर खरीदारी की। वहीं बच्चों व युवतियों ने जैनपुर मेले में झूले व चर्खियों का भी लुत्फ उठाया।

राजपुर ब्लाक के जैनपुर कस्बे में स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में बुढ़वा मंगल से लगने वाले 25 दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया। किदवईनगर कानपुर के विधायक महेश त्रिवेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष राम ¨सह ने पुजन करने के साथ फीता काटकर मेले का शुभारंभ कराया। इस मौके पर बीहड़ पट्टी के दूरस्थ गांवों से आई महिलाओं ने पूजन के बाद मेले में घरेलू सामान व स्टील के बर्तनों की जमकर खरीदारी की। वहीं बच्चों ने मेलों में लगे चर्खी झूलों का आनंद लेने के साथ चाट व मिठाईयों का स्वाद लिया। इधर गौरियापुर के पास सेंगुर नदी किनारे परंपरागत मेले का आयोजन हुआ। दूरस्थ गांवों से पहुंची महिलाओं ने जरूरी वस्तुओं की खरीदारी की। बच्चों ने खान पान की दुकानों पर चाट व मिठाइयों का स्वाद लिया। रूरा में टंकी तलाब परिसर में लगे मेले में महिलाओं ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की। आंट गांव व राष्ट्रपुर के हनुमान मंदिर परिसर, कड़री स्थित हनुमान गढ़ी आश्रम परिसर, झींझक के अक्षयवट आश्रम परिसर में लगे मेले में भी भीड़ उमड़ी। मूसानगर के बालाजी धाम परिसर में एक दिवसीय मेला का आयोजन हुआ। देर रात तक यहां खरीदारी होने से मेला गुलजार रहा।

chat bot
आपका साथी