अपराधी को सुधरने का देना चाहिए मौका : एसपी

संवाद सहयोगी झींझक रामराज्य के दौरान भी अपराधियों को सुधरने का अवसर दिया जाता था। भगव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 06:58 PM (IST)
अपराधी को सुधरने का देना चाहिए मौका : एसपी
अपराधी को सुधरने का देना चाहिए मौका : एसपी

संवाद सहयोगी, झींझक : रामराज्य के दौरान भी अपराधियों को सुधरने का अवसर दिया जाता था। भगवान राम ने रावण से भी अंहकार छोड़ माता सीता को वापस करने का आग्रह किया था। यह बात झींझक में आयोजित रामलीला में भगवान राम की आरती करते हुए एसपी केशव कुमार चौधरी ने कही।

उन्होंने कहा कि भारत में द्वापर, त्रेता, सतयुग से अपराधियों को अपराध छोड़कर मुख्य धारा में लौटने की सलाह दी जाती रही, इसका सबसे बड़ा उदाहरण भगवान राम ने रावण को अहंकार छोड़कर माता सीता को वापस करने का प्रस्ताव दिया था। इसी परंपरा को आज तक पुलिस निभा रही है अपराधियों से आत्मसमर्पण करने की अपील करते हैं लेकिन जो अपराधी रावण की विचारधारा का होता है वह अंत में मारा ही जाता है। कश्मीर से लेकर छत्तीसगढ़ आदि जगहों पर अपराधियों को सुधरने के साथ मुख्य धारा में वापसी के कार्यक्रम चलते रहते है। उन्होंने सभी से त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। वहीं रामलीला में चित्रकूट में भरत मिलाप, ऋषि मुनियों से मिलन व पंचवटी निवास की लीला का मंचन कलाकारों ने किया। हास्य कलाकार टिकू ने अपनी कला से दर्शकों को खूब हंसाया।

chat bot
आपका साथी