फरियादी ने डीएम के समक्ष रास्ता खुलवाने की लगाई गुहार

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सिकंदरा के फिरोजपुर गांव निवासी बाबूलाल ने डीएम जेपी सिह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:18 PM (IST)
फरियादी ने डीएम के समक्ष रास्ता खुलवाने की लगाई गुहार
फरियादी ने डीएम के समक्ष रास्ता खुलवाने की लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सिकंदरा के फिरोजपुर गांव निवासी बाबूलाल ने डीएम जेपी सिंह के समक्ष दबंगों की ओर से गांव में बंद रास्ता खुलवाने की फरियाद संपूर्ण समाधान दिवस में लगाई। इसके साथ ही तहसील कर्मियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, जिस पर डीएम ने जांच के निर्देश दिए।

सिकंदरा तहसील में शनिवार को डीएम जेपी सिंह व एसपी केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 130 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई, लेकिन मौके पर दो शिकायतों की ही निस्तारण किया जा सका। थाना अमराहट के ग्राम अरसुन बांगर निवासी रूप सिंह ने बताया कि गांव का ही टापटेन हिस्ट्रीशीटर बृजपाल सिंह कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं फिरोजपुर गांव निवासी फरियादी बाबूलाल ने बताया कि खेतों पर जाने के लिए गांव के दबंगों ने रास्ता बंद कर दिया है। इस दौरान राजस्व की 62, पुलिस 23, बिजली की पांच, विकास की 23, वन विभाग की दो, डीपीआरओ की तीन, मत्स्य पालन विभाग की दो शिकायतें आई। इसके बाद डीएम एसपी ने तहसील परिसर में पौधा रोपित किया। भोगनीपुर तहसील में एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 83 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं, जिसमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए गए है। इस दौरान राजस्व विभाग की 28, पुलिस की 23, विकास की 13, बिजली की 10 व अन्य विभागों की 9 शिकायतें आर्इं। इस दौरान एसडीएम रामशिरोमणी, सीओ प्रभात कुमार, बीईओ दिनेश त्रिपाठी मौजूद रहे। वहीं डेरापुर में एसडीएम ऋषिकांत राजवंशी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 72 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिसमें मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कराया जा सका। इस दौरान राजस्व की 30, पुलिस की 19, विकास की 14, वन विभाग की दो व शेष अन्य विभागों की शिकायतें दर्ज की गई। इस मौके पर तहसीलदार अजीत कुमार, बीडीओ बब्बन राय, सीओ आशा पाल, एसडीओ एसएस कटियार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी