तहसील स्तर पर प्रत्याशियों के व्यय पर कमेटी रखेगी नजर

जागरण संवाददाता कानपुर देहात आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर जिला प्रशासन की ओर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 08:43 PM (IST)
तहसील स्तर पर प्रत्याशियों के व्यय पर कमेटी रखेगी नजर
तहसील स्तर पर प्रत्याशियों के व्यय पर कमेटी रखेगी नजर

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष सख्ती बरती जा रही है। आयोग के निर्देश के बाद निर्वाचन व्यय की निगरानी को लेकर समिति का गठन किया गया है। निगरानी समिति में अध्यक्ष जिला मजिस्ट्रेट के साथ ही सीडीओ व कोषाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव पर होने वाले व्यय की सीमा निर्धारित की गई है। प्रत्याशी के नया खाता खोलने के निर्देश हैं, जिससे ही चुनाव में सारा व्यय किया जाएगा। वहीं प्रत्याशी की ओर से नियमों की अनदेखी न की जाए, इसको लेकर निगरानी समिति का गठन किया गया है। प्रधान ग्राम पंचायत पद के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय कमेटी गठित की गयी है, जिसमें तहसील स्तर में एसडीएम, तहसीलदार, सहायक कोषाधिकारी नामित किए गए हैं। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन की घोषणा तक जो व्यय किया जाएगा, उसका लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा। प्रत्याशी की ओर से खोले गए खाते की सूचना रिटर्निंग आफिसर एवं गठित कमेटी को दी जाएगी। निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के भुगतान की कार्रवाई उक्त खाता से निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर तैयार किया जाएगा। इसको लेकर डीएम जेपी सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों को तीन माह में व्यय लेखा रजिस्टर, बाउचर जनपद एवं तहसील स्तर पर गठित समिति को उपलब्ध कराने होंगे। व्यय लेखा रजिस्टर का समिति द्वारा परीक्षण किया जायेगा। परीक्षण में यदि किसी प्रत्याशी के निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा से अधिक धनराशि व्यय की गई पाई जाती है तो उनकी जमानत धनराशि जब्त कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी