कोरोना से लड़ी जंग अब वेतन को जूझ रहे

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सीएचसी व पीएचसी में संविदा पर कई कर्मचारी तैनात हैं लेकि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 04:31 PM (IST)
कोरोना से लड़ी जंग अब वेतन को जूझ रहे
कोरोना से लड़ी जंग अब वेतन को जूझ रहे

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सीएचसी व पीएचसी में संविदा पर कई कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन इन्हें आठ माह से वेतन नहीं मिला है। इन्होंने कोविड अस्पताल के साथ ही क्षेत्र में भी ड्यूटी की, लेकिन यह बिना वेतन के समस्या में जी रहे हैं। दिसंबर 2020 से लेकर अभी तक इन्हें वेतन का ही इंतजार है। ऐसे में अब परिवार चलाने में भी समस्या आ रही है। हर जगह शिकायत की गई पर हल नहीं निकल पा रहा है।

जिले की सीएचसी व पीएचसी में एक एजेंसी के माध्यम से संविदा पर वार्ड ब्वाय, स्वीपर व अन्य पद पर कर्मचारी तैनात हैं। इन लोगों को दिसंबर 2020 से लेकर जुलाई 2021 तक का वेतन नहीं मिल सका है। हर माह यह इंतजार करते रहे कि शायद इस बार आ जाए, लेकिन हर बार आस टूट गई। हाल यह है कि अब परिवार चलाने में समस्या आ रही है। बीच-बीच में त्योहार पड़े तो दिक्कत ज्यादा बढ़ गई। वहीं कोरोना काल में जमकर मेहनत की और सीएचसी पीएचसी के अलावा गांवों में भी गए। इसके अलावा कोविड अस्पताल में इस दौरान तीन बार ड्यूटी लगाई गई, लेकिन बिना वेतन के ड्यूटी करते रहे और जिम्मेदार सोते रहे। पीएचसी मड़ौली के काशीराम, नीरज कुमार, विनीत कुमार, जगजीवन व सोनू त्रिपाठी कहते हैं कि कोरोना इतना मुश्किल दौर था, लेकिन फिर भी मानवता के नाते हम जुटे रहे। विभाग के साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस व मुख्यमंत्री तक शिकायत भेजी गई, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल पा रहा है। अभी अगस्त में एक माह का वेतन मिला है, लेकिन बाकी वेतन कब मिलेगा और कहां गया कोई जवाब नहीं है। सीएमओ डा. एके सिंह ने बताया कि एजेंसी के जरिए वेतन मिलता है। समस्या को जल्द हल कराया जाएगा कि आखिर कहां दिक्कत आ रही है।

chat bot
आपका साथी