धूमधाम से संपन्न हुआ टेसू व झिझिया का विवाह

संवाद सहयोगी भोगनीपुर बरौर कस्बा में मंगलवार को रात टेसू व झिझिया का धूमधाम से विवाह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:19 PM (IST)
धूमधाम से संपन्न हुआ टेसू व झिझिया का विवाह
धूमधाम से संपन्न हुआ टेसू व झिझिया का विवाह

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : बरौर कस्बा में मंगलवार को रात टेसू व झिझिया का धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया। पुरोहित ने विवाह की रस्में पूरी कराईं, वहीं बरात में शामिल महिलाओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। झिझिया को विदा करते समय महिलाओं की आंखें नम हो गईं।

बरौर कस्बा में पूर्व ब्लाक प्रमुख रानी शुक्ला के टेसू का विवाह कन्या पक्ष की पुष्पा सचान की झिझिया के साथ संपन्न होना तय हुआ था। शादी के लिए निर्धारित तिथि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को वर पक्ष की पूर्व ब्लाक प्रमुख रानी शुक्ला अपने टेसू की बरात लेकर कस्बा की ही कन्या पक्ष की पुष्पा सचान के यहां पहुंचीं। वाहनों से पुष्पा सचान के यहां पहुंचे बरातियों का जलपान के साथ स्वागत किया गया। कुछ देर बाद द्वारचार के दौरान बरात में शामिल महिलाओं व पुरुषों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। रात में पुरोहित मनीष कुमार ने मंडप के नीचे टेसू व झिझिया के विवाह की रस्में पूरी कराईं। इस दौरान गांव की सुधादेवी, अलका सचान, रमाकान्ती, पान कुमारी, सुषमा सचान, किरन सचान आदि ने झिझिया के पैर पूजे और झिझिया की भाभी बनी अलका सचान ने बिछिया दबाई। शादी की रस्में पूरी होने के बाद झिझिया को टेसू के साथ विदा किया गया। विदाई के समय महिलाओं की आंखें नम हो गईं। भोर पहर टेसू व झिझिया को तालाब के किनारे पूजन के बाद पानी में विसर्जित कर दिया गया। इस दौरान रवींद्र शुक्ला, विकास सचान,सोनी, अगम, कुशल, पारस, विशाल, जीतेंद्र शर्मा, रामजी चतुर्वेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी