पोल्ट्री फार्म संचालकों को बताएं बर्ड फ्लू के लक्षण

संवाद सहयोगी झींझक क्षेत्र में दो गांवों के पोल्ट्री फार्म का रैपिड रेस्पांस टीम ने निरीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:04 PM (IST)
पोल्ट्री फार्म संचालकों को बताएं बर्ड फ्लू के लक्षण
पोल्ट्री फार्म संचालकों को बताएं बर्ड फ्लू के लक्षण

संवाद सहयोगी, झींझक : क्षेत्र में दो गांवों के पोल्ट्री फार्म का रैपिड रेस्पांस टीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने जांच के लिए 10 सैंपल लेने के साथ संचालकों को बर्ड फ्लू के लक्षण व बचाव की जानकारी दी।

बर्ड फ्लू जागरूकता के तहत बुधवार को पशु चिकित्साधिकारी झींझक डॉ. अजीत कटियार व पशुधन प्रसार अधिकारी एसके सिंह ने क्षेत्र के महाराजपुर व मियानी गांव स्थित मुर्गी फार्मों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने दोनों फार्मों से पांच-पांच सैंपल लिए। वहीं संचालकों को बर्ड फ्लू लक्षणों की जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित मुर्गियों व अन्य पक्षियों के मुंह व नाक से लार का स्त्राव होता है। इसके कीटाणु 10 दिनों तक जिदा रहता है। यह मनुष्यों में आसानी से फैल सकता है। इस तरह के लक्षण फार्म व स्वतंत्र पक्षियों में दिखाई दें तो तत्काल जानकारी दें। सावधानी सबसे बड़ा बचाव है। वहीं चिकित्सक डॉ. आइए सिद्दीकी ने अंबरपुर, नौरंगाबाद व रामपुर के पोल्ट्री फार्म में निरीक्षण कर जांच की। यहां उन्होंने साफ सफाई कर चूना डलवाने की बात कही। सीवीओ डॉ. डीएन लवानिया ने बताया कि अभी तक कहीं से कोई बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया।

chat bot
आपका साथी