नहाने गए किशोर की तालाब में डूबने से मौत

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर क्षेत्र के बंसनपुरवा गांव में दोस्तों के संग नहाने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:04 PM (IST)
नहाने गए किशोर की तालाब में डूबने से मौत
नहाने गए किशोर की तालाब में डूबने से मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर क्षेत्र के बंसनपुरवा गांव में दोस्तों के संग नहाने गया किशोर तालाब में डूब गया। गांव के अन्य युवकों ने घटना की सूचना स्वजन को दी, जिससे घर में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

कोतवाली क्षेत्र के बंसनपुरवा गांव निवासी संतोष पाल का 14 वर्षीय पुत्र मयंक पाल रविवार सुबह अपने तीन साथियों के साथ गांव के ही तालाब में नहाने गया था। तालाब में छलांग लगाने के दौरान वह डूबने लगा। उसके साथ मौजूद अन्य युवकों ने गांव पहुंच घटना की सूचना दी, जिससे मौके पर पहुंचे स्वजन के साथ ही ग्रामीणों ने किशोर की तलाश शुरू की है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस के साथ ही दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दमकल कर्मी मिथलेश, रामजी व ओमकार ने लाइफ जैकेट व रिग के पहनकर तालाब में उतरे। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को तालाब के बीच से निकाला जा सका। अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गांव के चार लड़के नहाने के लिए गए थे। तालाब की गहराई 8-9 फिट थी, जबकि चौड़ाई 40 मीटर के करीब थी। चारों लड़के तालाब के एक ओर से दूसरी ओर पार कर रहे थे, जिसमें तीन दूसरे छोर पर पहुंच गए। वहीं मयंक तालाब पार करने के दौरान बीच में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीण जीतू ने बताया कि दिवंगत के पिता राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। उनके तीन बेटियां व दो पुत्र थे, जिसमें एक की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी