निजी अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी की मौत

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर कस्बा स्थित निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 10:33 PM (IST)
निजी अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी की मौत
निजी अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी की मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर कस्बा स्थित निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान मंगलवार को किशोरी की मौत हो गई। बेटी की मौत पर स्वजन बिलखने लगे। आक्रोशित स्वजन ने बेटी का शव अस्पताल के बाहर रख प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।

अकबरपुर कस्बा निवासी मुकेश गुप्ता ने बताया कि मंधना के कुरसौली गांव निवासी नातिन वैष्णवी गुप्ता 10 दिन पूर्व घर आई थी। मंगलवार सुबह उसे दस्त होने पर अकबपुर अंडरपास चौराहा स्थित निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था। उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे भर्ती कराने के बाद चिकित्सक न आने के कारण 12 बजे तक नातिन का उपचार नहीं किया गया। वहीं स्ट्रेचर पर उसे ड्रिप दी गई। उसकी हालत बिगड़ने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती गई और यथास्थित से अवगत तक नहीं कराया। शाम को आइसीयू में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मां कोमल, पिता अरविद उर्फ पिटू गुप्ता बिलखते रहे। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की मौत हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के सामने शव रख हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। सीएमओ एके सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी