वैक्सीनेशन के लिए पूरी ताकत से काम करे टीम : डीएम

जागरण संवाददाता कानपुर देहात वैक्सीनेशन को अधिक से अधिक जिले में करना है जिससे कोरो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:34 PM (IST)
वैक्सीनेशन के लिए पूरी ताकत से काम करे टीम : डीएम
वैक्सीनेशन के लिए पूरी ताकत से काम करे टीम : डीएम

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : वैक्सीनेशन को अधिक से अधिक जिले में करना है, जिससे कोरोना को हराया जा सके। इसके लिए अधिकारियों की टीम पूरी ताकत से काम करे। यह बातें डीएम जेपी सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में कही।

सोमवार को बैठक में वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की गयी और जिलाधिकारी ने इसके लिए न्याय पंचायतों में 10 टीमें गठित की हैं, साथ ही 25 टीमें विभिन्न अधिकारियों के नेतृत्व में अलग से गठित की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह टीमें अपनी भूमिकाओं का निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करें, वैक्सीनेशन को और तेजी के साथ बढ़ाए, जिससे लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम व द्वितीय कोविड-19 की लहर में जिन ब्लाकों में अधिक मामले आए थे वहां पर वैक्सीनेशन को और तेज किया जाए। डा. यतेंद्र शर्मा ने बताया कि ब्लॉक अमरौधा के गौरी स्थान में वैक्सीनेशन में दिक्कत आ रही है, इसके लिए संबंधित अधिकारी इसकी निगरानी भली भांति करे और आ रही दिक्कतों को दूर करें। तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देनजर आक्सीजन प्लांट को जनपद में जल्द से जल्द स्थापित करने की बात जिलाधिकारी ने कही, साथ ही उन्होंने प्लांट के अलावा आक्सीजन सिलिडर की उपलब्धता विकल्प के रूप में रखने की बात कही। साथ ही उन्होंने आरटीपीसीआर मशीन को शीघ्र जनपद में स्थापित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी और सीएमएस को निर्देशित भी किया। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि अभी तक नगरीय व ग्रामीण को मिलाकर 28965 मजदूरों का पंजीकरण हो चला है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट साक्षी, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी