कमजोर बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें शिक्षक

संवाद सहयोगी रसूलाबाद कक्षा में कमजोर बच्चों को चिह्नित कर उन पर अधिक ध्यान देने की जरूर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 08:04 PM (IST)
कमजोर बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें शिक्षक
कमजोर बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें शिक्षक

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : कक्षा में कमजोर बच्चों को चिह्नित कर उन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत शिक्षकों को है। इसके साथ ही हर महीने होने वाली बैठक में सभी शिक्षक यह जरूर बताया करें कि प्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति कब तक सुनिश्चित कर ली जाएगी। यह बातें खंड शिक्षाधिकारी अनूप सिंह ने शिक्षक संकुल तिस्ती की मल्हपुर में हुई बैठक में कहीं।

उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चों को तो थोड़ा बताओ वह उसमें पारंगत हो जाते हैं, लेकिन हमें जरूरत है कमजोर बच्चों के पहचान करने की। हमारे शिक्षक होने का दायित्व तभी सार्थक होगा जब यह बच्चे पढ़ाई में तेज हो जाएंगे। स्कूल के कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उन पर अधिक ध्यान देंगे तो शीघ्र ही अपने ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने में कामयाब हो सकेंगे। डायट मेंटर विपिन कुमार शांत ने कहा कि जूनियर स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू हो गया है वहीं एक मार्च से प्राइमरी कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी तो इस दौरान शासन द्वारा बताई गई कोविड गाइड लाइन का भी ध्यान रखा जाए। एआरपी पवन सिंह ने कहा कि उनकी मंशा है कि उनका ब्लॉक सबसे पहले प्रेरक ब्लॉक बने, जिसके लिए प्रत्येक विद्यालय को प्रेरक बनाने की दिशा में यथासंभव प्रयास किए जाने जरूरी हैं। बैठक में जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने मानव संपदा पर ऑनलाइन अवकाश लेने की प्रक्रिया शिक्षकों को समझाई। बैठक में दिनेश कुमार, पूजा, अंजना गुप्ता, नेहा कुरील, वंदना बाजपेयी, अर्चना मिश्रा, अनामिका सिंह, सोनिया वर्मा, स्वाती मिश्रा, राहुल कटियार, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी