शिक्षक व एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण

संवाद सहयोगी भोगनीपुर विश्व पर्यावरण के अवसर पर आरएसजीयू परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:54 PM (IST)
शिक्षक व एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण
शिक्षक व एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : विश्व पर्यावरण के अवसर पर आरएसजीयू परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां मे प्राचार्य, शिक्षकों व एनसीसी कैडेट्स ने पौधारोपण किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश चंद्र द्विवेदी ने पौधारोपण करते हुए एनसीसी कैडटों को पौधों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्षों को समय रहते संरक्षण न दिया गया तो पूरा विश्व महामारी की चपेट में आ सकता है और मानव का अस्तित्व भी खतरे में पड़ सकता है। प्रो. डॉ. पर्वत सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करना चाहिए। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक कुमार यादव, अनुज तिवारी, अंकित यादव , शिवसिंह, आलोक कुमार, शिवम यादव, संदीप पाल, दीपक, विकास, सुमित आदि ने भी पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण के अवसर पर पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी