संस्कृत विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले के दो विद्यालय में संविदा पर संस्कृत शिक्षक तैनात किए जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:14 PM (IST)
संस्कृत विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू
संस्कृत विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले के दो विद्यालय में संविदा पर संस्कृत शिक्षक तैनात किए जाने को लेकर डीआइओएस कार्यालय में कवायद जारी है। 15 सितंबर तक आवेदन लेने की तारीख पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की जांच शुरू कर दी गई है।

जिले के श्रीकृष्ण संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चार व श्रीराम जानकी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनारी में दो शिक्षक संस्कृत के संविदा पर रखने के लिए भर्ती प्रक्रिया शासन के निर्देश पर जारी है। डीआइओएस ने शिक्षकों से भर्ती के लिए 15 सितंबर अंतिम तारीख घोषित कर आवेदन मांगे थे। कहिजरी में 166 व नोनारी में 87 सहित कुल 253 आवेदन आए हैं। अगले चरण के तहत आवेदन पत्रों की जांच शुरू डीआइओएस अरविद कुमार द्विवेदी के निर्देशन में शुरू की गई है। डीआइओएस ने बताया कि चयनित शिक्षक, शिक्षिकाओं को शैक्षिक सत्र 2021-22 व 2022-23 के लिए ग्रीष्मावकाश को छोड़कर 15 हजार मानदेय दिया जाएगा। बताया कि साक्षात्कार के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 13 अक्टूबर तक पूरी कराई जानी है।

chat bot
आपका साथी