सख्त निगरानी के बीच आज दो पालियों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में रविवार को दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा होग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:25 PM (IST)
सख्त निगरानी के बीच आज दो पालियों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
सख्त निगरानी के बीच आज दो पालियों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में रविवार को दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। परीक्षा को पारदर्शी तरीके संपन्न कराने के लिए डीएम के निर्देशन में नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी केंद्रों पर आवश्यक तैयारियां पूरी करा दी है। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 13157 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सख्त माहौल में नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।

शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर दो पालियों में होगी। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने के लिए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में परीक्षा के नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी ने सभी परीक्षा केंद्रों में नकल विहीन परीक्षा कराने शनिवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीआइओएस ने बताया कि प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर के 7,982 परीक्षार्थी 18 केंद्रों पर परीक्षा देंगे जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के 5,175 परीक्षार्थी 12 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस फोर्स के अलावा सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

प्राथमिक स्तर उच्च प्राथमिक स्तर

अकबरपुर इंटर कालेज अकबरपुर अकबरपुर इंटर कालेज अकबरपुर

अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर

राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर

क्षेत्रीय इंटर कालेज फत्तेपुर रोशनाई क्षेत्रीय इंटर कालेज फत्तेपुर रोशनाई

श्रीकृष्ण औद्योगिक इंटर कालेज मोहम्मदपुर श्रीकृष्ण औद्योगिक इंटर कालेज मोहम्मदपुर

श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग महाविद्यालय पुखरायां श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग महाविद्यालय पुखरायां

श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कालेज पुखरायां श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कालेज पुखरायां

विवेकानंद राष्ट्रीय इंटर कालेज पुखरायां विवेकानंद राष्ट्रीय इंटर कालेज पुखरायां

राजकीय बालिका इंटर कालेज पुखरायां राजकीय बालिका इंटर कालेज पुखरायां

आदर्श किसान इंटर कालेज हासेमऊ आदर्श किसान इंटर कालेज हासेमऊ

नेहरू इंटर कालेज रसधान नेहरू इंटर कालेज रसधान

श्री मालवीय इंटर कालेज मुंगीसापुर श्री मालवीय इंटर कालेज मुंगीसापुर

दयानंद इंटर कालेज बाढ़ापुर

नेहरू इंटर कालेज शाहजहांपुर

भारतीय विद्यापीठ इंटर कालेज राजपुर

ग्राम विकास इंटर कालेज बुधौली

श्रीदेवी सहाय ओमर इंटर कालेज डेरापुर

पटेल विद्यापीठ इंटर कालेज बरौर

chat bot
आपका साथी