रजिस्टर में दस्तखत कर गायब मिले शिक्षक-शिक्षामित्र

बीईओ ने किया निरीक्षण खामियां मिलने पर तलब किया स्पष्टीकरण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:01 AM (IST)
रजिस्टर में दस्तखत कर गायब मिले शिक्षक-शिक्षामित्र
रजिस्टर में दस्तखत कर गायब मिले शिक्षक-शिक्षामित्र

संवाद सहयोगी, डेरापुर: बीईओ के निरीक्षण में दो अध्यापक सहित दो शिक्षामित्र विद्यालय में रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर विद्यालय से गायब मिले। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताकर गायब शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटने के साथ अनुपस्थित अध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है।

डेरापुर बीईओ उदय नारायण कटियार के औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय सिहुठा अहिरान के सहायक अध्यापक हरगोविद सिंह 2:10 पर विद्यालय से नदारद मिले। इसी विद्यालय के शिक्षामित्र जयप्रकाश रजिस्टर में साइन कर विद्यालय से गायब मिले। जिस पर बीईओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश से कड़ी नाराजगी जतायी। यहां पर पंजीकृत 33 छात्रों के सापेक्ष नौ छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी। यहां के बच्चों का पढ़ाई का स्तर भी ठीक नहीं मिला। कक्षा तीन के छात्र हिदी की किताब नहीं पढ़ सके। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय डेरा बंजारा पहुंचे बीईओ को विद्यालय परिसर गंदा मिला। जिस पर प्रधानाध्यापक महेंद्र पाल को परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए। 2:50 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहुठा ब्राम्हणान में सहायक अध्यापक अवधेश कुमार विद्यालय से गायब मिले। प्रधानाध्यापक सूरज सिंह यादव ने बताया कि सहायक अध्यापक बीआरसी डेरापुर जाने की बात कहकर विद्यालय से चले गये हैं। प्रांगण में संचालित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षामित्र ममता भी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर गायब मिलीं। बीईओ ने बताया कि समय से पहले विद्यालय परिसर से गायब मिले शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। वहीं समय से पहले विद्यालय छोड़ने वाले सहायक अध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। विद्यालय परिसर में गंदगी व गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन न कराये जाने वाले सिहुठा अहिरान के प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। आवश्यक सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी