खेल-खेल में बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाएं

संवाद सहयोगी डेरापुर डेरापुर बीआरसी में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:14 PM (IST)
खेल-खेल में बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाएं
खेल-खेल में बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाएं

संवाद सहयोगी, डेरापुर : डेरापुर बीआरसी में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री-प्राइमरी एजुकेशन में बच्चों को खेल खेल में कैसे पढ़ाएं व अन्य बारे में कार्यशाला के माध्यम से बताया गया।

शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी उदय नारायण कटिहार ने किया। प्रशिक्षकों प्रकाश मोहन, भूपेंद्र यादव, अंकित यादव व पंकज तिवारी ने अध्यापकों को नर्सरी के बच्चों को खेल खेल में गीत के माध्यम से चित्रों के माध्यम से कहानियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने बताया छोटे बच्चों के मानसिक स्तर में हर वस्तु को जानने की जिज्ञासा होती है उनकी इस जिज्ञासा को पढ़ाई का माध्यम बनाकर उन्हीं की भाषा में पढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे बच्चे पढ़ाई रोज न समझ कर उत्साह पूर्वक पढ़ने को तैयार हो जाएं। पीयूष मिश्रा, वरुण बाजपेयी, अंजुल अग्निहोत्री, महाराज सिंह, ओमजी शुक्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी