रूरा-बनीपारा मार्ग की जांच को टास्क फोर्स का गठन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात रूरा बनीपारा 22 किमी लंबे मार्ग का दो वर्ष पूर्व निर्माण करा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:51 PM (IST)
रूरा-बनीपारा मार्ग की जांच को टास्क फोर्स का गठन
रूरा-बनीपारा मार्ग की जांच को टास्क फोर्स का गठन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : रूरा बनीपारा 22 किमी लंबे मार्ग का दो वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया था। कार्यदायी संस्था की ओर से की गई मानकों की अनदेखी के चलते निर्माण के दौरान ही जगह जगह सड़क उखड़ने लगी थी और लोग यहां परेशान होते हैं। गड्ढायुक्त मार्ग की स्थिति को लेकर ग्रामीणों की ओर से की गई शिकायत पर सीडीओ ने जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। टीम को 31 जुलाई तक जांच सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब दो वर्ष पूर्व रूरा-बनीपारा मिडाकुआं मार्ग का निर्माण कराया गया था। निर्माण के दौरान ही कार्यदायी संस्था की ओर से मानकों की अनदेखी की गई, जिससे जगह-जगह सड़क उखड़ने लगी थी। निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों ने इसे प्रमुखता से उठाया था, लेकिन इसके बाद भी मानकों की अनदेखी की गई। खस्ताहाल सड़क में गड्ढे ही नजर आते हैं। इससे लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है जबकि हादसे की वजह भी बन रहे हैं। दो पहिया वाहन सवार ही नहीं बल्कि चार पहिया वाहन सवार भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने बदहाल सड़क के निर्माण को लेकर सीडीओ से शिकायत की थी, जिसे देखते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अधिशासी अभियंता व लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता को जांच सौंपी गई है। मार्ग निर्माण की गुणवत्ता जांचकर रिपोर्ट 31 जुलाई तक सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी