नशीला पदार्थ सुंघाकर टप्पेबाजों ने पार किए जेवरात

संवाद सहयोगी रसूलाबाद रसूलाबाद लहरापुर रोड पर एक ज्वैलर्स की दुकान पर टप्पेबाजों ने सर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:58 PM (IST)
नशीला पदार्थ सुंघाकर टप्पेबाजों ने पार किए जेवरात
नशीला पदार्थ सुंघाकर टप्पेबाजों ने पार किए जेवरात

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : रसूलाबाद लहरापुर रोड पर एक ज्वैलर्स की दुकान पर टप्पेबाजों ने सर्राफ को नशीला पदार्थ सुंघाकर करीब 2.25 लाख के जेवरात पार कर दिए। सीसीटीवी कैमरे में दो टप्पेबाज कैद हुए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

बेलापुर रोड पर सलीम खान की खान ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रविवार को वह कानपुर गए हुए थे और उनका बेटा हमजा दुकान पर बैठा था। सुबह 10:30 बजे करीब दो टप्पेबाज ग्राहक बनकर आए और कहा कि घर में शादी है, इसके लिए माथबेंदी, अंगूठी दिखा दें। इस पर हमजा एक-एक कर उन्हें जेवरात दिखाने लगा। टप्पेबाज भी अलग-अलग तौल कर उनके दाम पूछने लगे। इसी दौरान एक टप्पेबाज ने अलमारी के तरफ हाथ बढ़ाकर कहा कि यह वाली अंगूठी दिखा दीजिए, उसी समय हमजा को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद हमजा को कुछ देर तक होश नहीं रहा और टप्पेबाज माथबेंदी की डिब्बी उठा ले गए। कुछ देर बाद जब दूसरी महिला खरीदारी करने आई तो होश में आने पर जेवरात लेकर भाग निकलने का पता चल सका। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो जेवरात पार करते हुए पूरी वारदात उसमें नजर आई। हमजा ने बताया कि जेवरात की कीमत करीब 2.25 लाख रुपये होगी। टप्पेबाजों में एक मोटा व एक दुबला था। उनकी बोली भाषा स्थानीय थी और आशंका है कि वह क्षेत्र के ही होंगे। पिता के दुकान पर आने पर वह थाने पहुंचे और तहरीर दी। थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि मामले कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी