पंचायत चुनाव में शरारती तत्वों पर करें कार्रवाई : एडीजी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हमें सकुशल संपन्न कराना है इसके ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 07:31 PM (IST)
पंचायत चुनाव में शरारती तत्वों पर करें कार्रवाई : एडीजी
पंचायत चुनाव में शरारती तत्वों पर करें कार्रवाई : एडीजी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हमें सकुशल संपन्न कराना है, इसके लिए शरारती तत्वों पर कार्रवाई में बिल्कुल भी हिचक न करें। शराब व रुपये बांटने वालों पर निगाह रखें व नियमित गश्त व गांवों में अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें। यह बातें एडीजी भानु भाष्कर ने यहां पुलिस लाइन में मातहतों से कहीं। जिले में एडीजी संग आइजी मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।

महिला थाने में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का एडीजी जोन ने शुभारंभ किया और कहा कि इससे महिलाओं की शिकायतों को सुनने व निस्तारण में बेहतरी मिलेगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों व अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य यही है कि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना है। इसके लिए वाहन चेकिग के साथ ही गांव में रूट मार्च करें। अपराधिक व चुनाव में खलल डालने वाले शातिरों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करें। आइजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि अवैध शराब पर चौकीदार से लेकर बीट सिपाही व हर पुलिसकर्मी अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें और जहां भी ऐसी सूचना मिले त्वरित कार्रवाई की जाए। कोई किसी को डराए या धमकाए तो ऐसे लोगों को जेल भेजिए साथ ही चुनाव के संबंध में शस्त्र जमा करने व शांतिभंग की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। हमें सरकारी की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव कराना है, इसके लिए पूरी तरह से कमर कस लें। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी केशव कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने चुनाव सेल का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश व सूचनाओं को सही से साझा करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी