मंगलपुर में झूलते बिजली तार बन सकते खतरा

संवाद सहयोगी झींझक मंगलपुर कस्बे में सड़क किनारे झूलते घरेलू लाइन के तार हादसों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:32 PM (IST)
मंगलपुर में झूलते बिजली तार बन सकते खतरा
मंगलपुर में झूलते बिजली तार बन सकते खतरा

संवाद सहयोगी, झींझक : मंगलपुर कस्बे में सड़क किनारे झूलते घरेलू लाइन के तार हादसों को दावत दे रहे हैं। तेज हवा चलने पर तो यहां अधिक खतरा लगता है। बिजली विभाग के लोग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

मंगलपुर कस्बे में करीब एक वर्ष से जर्जर व झूलते बिजली के तार हैं। अब यह काफी नीचे तक लटक रहे हैं। अगर कहीं कोई ओवरलोड वाहन सड़क किनारे से गुजर जाएं तो चपेट में आ जाएं। वहीं किनारे पर दुकानें हैं जो हमेशा आशंकित रहते हैं कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। यहां रहने वाले अशोक राजपूत, विष्णु गुप्ता, प्रमोद राजपूत, कुन्नू ने बताया कि तार जर्जर होने के साथ ढीले हैं, हम लोगों ने कई बार बिजली विभाग को जानकारी दी पर कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है। ऐसे में हादसा हुआ तो विभाग की जिम्मेदार होगा। अवर अभियंता झींझक आरबी बाथम ने बताया कि शीघ्र ही लाइनमैनों को भेजकर इन तारों को कसा जाएगा, जिससे समस्या न हो।

chat bot
आपका साथी