10 जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए छात्र कर सकेंगे आवेदन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात छात्रवृत्ति पाने के इंतजार में बैठे छात्र-छात्राओं में कक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:57 PM (IST)
10 जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए छात्र कर सकेंगे आवेदन
10 जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए छात्र कर सकेंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : छात्रवृत्ति पाने के इंतजार में बैठे छात्र-छात्राओं में कक्षा नौ से ऊपर कक्षाओं में उत्तीर्ण होने वालों को ही अभी इसका लाभ मिल सका है। नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। पंजीकरण से वंचित रहे गए विद्यार्थियों को मौका देते हुए पंजीकरण की अंतिम तारीख 10 जनवरी निर्धारित की गई है।

शासन ने माध्यमिक व उससे ऊपर पढ़ने वाले कालेजों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मदद करने के लिए उनके खातों में निर्धारित धनराशि भेज दी गई है, लेकिन नए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के खाते में पैसा नहीं भेजे जाने से उनमें निराशा छा गई है। छात्रवृत्ति का लाभ पाने के इंतजार में बैठे नए प्रवेश लेने वाले कक्षा नौ व इससे ऊपर के विद्यार्थियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। प्रमोट हुए छात्र-छात्राओं में अनुसूचित जाति 2325, सामान्य 1026, पिछड़ी 3023 व अल्पसंख्यक 134 के खातों में शासनस्तर से धनराशि भेजी जा चुकी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता ने बताया कि कक्षा नौ से अगली कक्षाओं में प्रमोट हुए 6508 छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि हस्तांतरित की गई है। नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को आवेदन का एक और मौका देते हुए आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 10 जनवरी निर्धारित की है। इससे पंजीकरण से छूटे विद्यार्थियों को भी लाभ मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी