यूपी बोर्ड का परिणाम आते ही खुश हुए छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता कानपुर देहात यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परिणाम शनिवार को जारी हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:28 PM (IST)
यूपी बोर्ड का परिणाम आते ही खुश हुए छात्र-छात्राएं
यूपी बोर्ड का परिणाम आते ही खुश हुए छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परिणाम शनिवार को जारी हुआ। परिणाम आते ही छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कई विद्यालयों में बच्चे पहुंचे और शिक्षकों का आशीर्वाद भी लिया। वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट धड़ाम रहने व डीआइओएस कार्यालय में विभागीय पोर्टल न खुलने से समस्या रही। जिले में अव्वल कौन रहा, इसका पता नहीं चल सका साथ ही कुल परिणाम भी नहीं आ सका।

इस वर्ष परीक्षा में हाईस्कूल के 27,681 व इंटर में 24,981 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल व 11वीं और प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर नतीजे आए हैं। शनिवार शाम को छात्र छात्राएं इंतजार में रहे कि कब उनका परिणाम आए। शाम को वेबसाइट समस्या के चलते शाम पांच बजे के बाद ही परिणाम आ सका। स्कूलों में भी लोग परेशान रहे। जैसे ही परिणाम पता चला छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और फोन से व घर पहुंचकर परिणाम अपनों को बताया तो वह भी बेहद खुश हुए। झींझक के पंडित भगवती इंटर कालेज, आर्यभट्ट इंटर कालेज मंगलपुर, अकबरपुर इंटर कालेज, शिवकली इंटर कालेज, जय जागेश्वर इंटर कालेज शिवली सभी जगह छात्र पहुंचे। छात्र छात्राओं का कहना था कि परीक्षा नहीं देनी पड़ी थी लेकिन परिणाम से खुश हैं। वहीं कुछ विद्यालय में देरशाम तक परिणाम के लिए लोग परेशान रहे। डीआईओएस अरविद द्विवेदी ने बताया कि पोर्टल में समस्या के कारण रात तक विभागीय मेल नहीं खुली, इससे जिले का परिणाम नहीं आ सका है। कर्मचारी लगातार प्रयासरत हैं।

chat bot
आपका साथी