सीडीएस सहित अन्य शहीदों को छात्रों व अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता कानपुर देहात हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस उनकी पत्नी स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:00 PM (IST)
सीडीएस सहित अन्य शहीदों को छात्रों व अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सीडीएस सहित अन्य शहीदों को छात्रों व अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस, उनकी पत्नी सहित अन्य सैनिकों के लिए जिले में कई स्थानों पर शोक सभाएं आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसमें विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

एसटीएसएन स्कूल झींझक के बच्चों ने सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीदों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कहा कि देश ने वीर सपूतों को खोया है। समूचा देश शोक में डूबा हम सभी उन्हें नमन करते हैं। इस दौरान प्रमोद सिंह, ऋषभ, फारुख मौजूद रहे। इसी क्रम में गुरुवार झींझक स्थित रामा इंटरनेशनल स्कूल में के छात्र-छात्राओं ने मोमबत्ती जला, पुष्प अर्पित करने के साथ दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विद्यालय निदेशक आकाश गुप्ता, आलोक गुप्ता, सोमेश चौबे, नमिता, आरोही, सिखा, मनीष, प्रशांत, दीक्षा, विशाल, हिमांशी, दिव्या, देव प्रताप मौजूद रहे। इसी क्रम में रूरा क्षेत्र के अंबरपुर स्थित पं. इच्छाराम इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अपर्णा दुबे के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित की गई। बच्चों व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि देश ने सबसे बड़े व निष्ठावान सैन्य अफसर को खो दिया, जिसका विद्यालय परिवार को बेहद दुख है। इस मौके पर प्रबंधक आशीष शुक्ला, मयंक पाल, पंकज शुक्ला, प्रशांत बाजपेयी मौजूद रहे। भटौली के सरस्वती इंटर कालेज में शोक सभा आयोजित कर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य विजय नारायण, प्रशांत दीक्षित, राम लखन मौजूद रहे। कस्बा के गणेश वाटिका में भाजपा के रजोल शुक्ला, राजू भदौरिया, लल्ला गुप्ता, गोविद तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सीडीएस के चित्र पर फूल व माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि वह सच्चे व निष्ठावान देशभक्त थे उनकी कमी को कभी भी पूरा नही किया जा सकेगा। गोविदग्रीन फूड्स इंफ्राटेक में जिला महामंत्री भाजपा राम जी गुप्ता ने प्रार्थना सभा कर दो मिनट का मौन रखा श्रद्धांजलि देकर उनके संस्मरण सुनाए, जिसे सुन लोगों की आंखें नम हो गईं। यहां पर विनय ओमर, अविनाश ओमर, सौरभ सिंह मौजूद रहे। इसी क्रम में तिगाई के सियादुलारी पंप हाउस में शुभम शुक्ला व मुन्ना शुक्ला ने शोक सभा आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके अलावा काशीपुर, गहलो, बनीपारा, सिठमरा, भटौली में भी शोक सभाएं आयोजित हुई। उधर लायर्स एसोसिएशन मैथा के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को सभी को श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर सुधीर सिंह भदोरिया, राम प्रताप सिंह, आर चंद्रा, अशोक गौतम, बीके गौतम, अनुराग स्वर्णकार, कैलाश सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी