ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत, जाम लगाकर हंगामा

संवाद सहयोगी सिकंदरा सिकंदरा थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे रोड पर खोजाफूल गांव के सामने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:00 PM (IST)
ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत, जाम लगाकर हंगामा
ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत, जाम लगाकर हंगामा

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : सिकंदरा थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे रोड पर खोजाफूल गांव के सामने गुरुवार दोपहर सड़क पार कर रहे 11वीं के छात्र को ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई जबकि दो साथी चपेट में आकर घायल हो गए। गुस्साए स्वजन संग ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। एसडीएम व पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से समझाकर शांत कराया।

थाना मंगलपुर के ग्राम तुतुआपुर निवासी भट्टा श्रमिक ताराचंद्र का 19 वर्षीय बेटा अखिलेश कुमार 11वीं का छात्रा था। गुरुवार को वह उसी गांव के ही साथी 20 वर्षीय धर्मवीर व 21 वर्षीय मोनू 21 के साथ खोजाफूल कस्बा बाजार आया था। दोपहर को वापस लौटते समय तीनों हाईवे पार कर रहे थे तभी भोगनीपुर से औरैया की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को टक्कर मार दी। इससे अखिलेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीर पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी लेकर गए जहां से डॉ. पूजा गोयल ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से स्वजन दोनों घायल युवकों को औरैया के अस्पताल ले गए। इधर गुस्साए स्वजन व ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। लोगों की मांग थी कि ट्रक चालक को पकड़ा जाए। इधर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। एसडीएम आरसी यादव व थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह ने किसी तरह से लोगों को समझाकर शांत कराया और लोग सड़क से हटे तो जाम खुल सका। इससे वाहन सवारों ने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस ने दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक को ट्रक समेत महटौली पुलिस चेक पोस्ट बैरियर के समीप पकड़ कर गिरफ्त में ले लिया। थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी