शिकायत की जांच करने पहुंचे जेई व लाइनमैनों को पीटकर किया पथराव

संवाद सहयोगी रसूलाबाद बिरहुन गांव में बिजली चोरी की हुई आनलाइन शिकायत की जांच करने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:43 PM (IST)
शिकायत की जांच करने पहुंचे जेई व लाइनमैनों को पीटकर किया पथराव
शिकायत की जांच करने पहुंचे जेई व लाइनमैनों को पीटकर किया पथराव

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : बिरहुन गांव में बिजली चोरी की हुई आनलाइन शिकायत की जांच करने गए अवर अभियंता सुभाषचंद्र व लाइनमैनों को आरोपितों ने पीट दिया और पथराव किया।

हमलावरों ने जेई का मोबाइल व बाइक की चाबी छीन ली। किसी तरह से वह वहां से बचकर भागे। घायल जेई का सीएचसी में इलाज कराया गया। वहीं आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। रसूलाबाद विद्युत उपकेंद्र में तैनात जेई सुभाष चंद्र ने बताया कि वह टोल फ्री नंबर 1912 में आनलाइन की गई बिजली चोरी की एक शिकायत की जांच करने संविदा लाइनमैन अनवर, कृष्णकांत गौतम के साथ बिरहुन गांव गए थे। जांच के दौरान राजेंद्र तिवारी के यहां अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली उपभोग करते पाया गया। उन्होंने कनेक्शन संबंधित प्रपत्र जब राजेंद्र तिवारी से मांगे तो राजेंद्र तिवारी व उनके बेटे मोहित, शोभित ने चार अज्ञात साथियों के साथ एक राय होकर उनके चेहरे पर ईंट से वार कर दिए। इससे वह लहूलुहान हो गए। इससे पहले कि कुछ समझते उन्हें व लाइनमैनों को पीटना शुरू कर दिया। भागने लगे तो उन लोगों ने पथराव कर दिया। किसी तरह से बचकर भागे और गांव के बाहर आकर एसडीओ गौरव द्विवेदी को जानकारी दी। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी एसपी केके चौधरी को दी। पुलिस बल पहुंचा और उन्हें अस्पताल लेकर गया। उन्होंने बताया कि उनके जेब में रखा मोबाइल व बाइक की चाबी वह लोग छीन ले गए हैं। कार्यवाहक थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामले में मारपीट, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी