चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव

संवाद सहयोगी रसूलाबाद रतनपुर गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर मतदान के पूर्व हुए झगड़े

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 05:34 PM (IST)
चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव
चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : रतनपुर गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर मतदान के पूर्व हुए झगड़े थमने नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार रात दो पक्षों में फिर जमकर ईंट पत्थर चल गए। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

रतनपुर निवासी चंद्रपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि पांच अप्रैल को गांव में प्रचार के दौरान अवधनरेश सिंह, बृजनरेश सिंह, सूरज सिंह, चंदन सिंह, हेमराज, सोनू सिंह, पप्पू सिंह, कमल सिंह ने उसे घेर कर मारापीटा था जिसकी उसने रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। बुधवार रात करीब नौ बजे इन लोगों ने उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। ना मानने पर उनके अलावा गांव के ही राकेश सिंह, जीतू सिंह, रघुराज सिंह व कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर पर ईंट-पत्थर चला दिए तब उसने किसी प्रकार छिपकर अपनी परिवार सहित जान बचाई। उधर किराना दुकानदार जीतू सिंह उर्फ पुष्पेंद्र सिंह ने चंद्रपाल सिंह उनके पुत्र रोहित, मोहित, धीरू सिंह, बउआ सिंह, अमन व सुंदर सिंह के विरुद्ध उसकी दुकान में तोड़फोड़ कर सामान नष्ट कर देने व घर में घुसकर मारपीट व ईंट-पत्थर चलाए जाने का आरोप लगाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि यह लोग उसकी किराने की दुकान पर आए और चुनावी रंजिश में अपशब्द कहने लगे। थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी