दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच घायल

संवाद सूत्र शिवली क्षेत्र के भजपुरा गांव में दुकान से कास्मेटिक का सामान न लेने पर दो गुटों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:14 PM (IST)
दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच घायल
दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच घायल

संवाद सूत्र, शिवली : क्षेत्र के भजपुरा गांव में दुकान से कास्मेटिक का सामान न लेने पर दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में मासूम समेत पांच लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने दुकान में तोड़फोड़ व 35 हजार रुपये लूट ले जाने का आरोप लगाया है। दो महिलाओं समेत 13 नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

भजपुरा गांव निवासी मकबूल ने बताया कि उसकी पुत्री सबीना व पत्नी जुलेखा खातून कास्मेटिक का सामान परसौली गांव से खरीद कर वापस घर आ रहीं थीं। गांव का फारूख अपने घर पर कास्मेटिक के सामान की दुकान किए है और उसकी पुत्री व पत्नी ने टोका कि हमारी दुकान से सामान क्यों नहीं खरीदती हो। इस पर उसकी पुत्री व पत्नी ने उसकी दुकान से सामान लेने से मना कर दिया। इसके बाद उनके बीच बहस होने लगी। इस पर फारुख उसकी पुत्री मजहबी, पत्नी सबीदा, पुत्र जिशान व तौसीफ ने लाठी डंडे से हमलाकर उसकी बेटी व पत्नी को लहूलुहान क दिया। वहीं दूसरे पक्ष के तौसीफ अहमद ने बताया कि मोहम्मद गुलफाम, मकबूल अहमद, मोहम्मद आलम, जमशेर, आफताब, आलम, गुलजार व 10 अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान पर चढ़कर उसे, उसके पिता मोहम्मद फारुख व छह वर्षीय मासूम शाहिद कोपीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ कर गुल्लक में रखे 35 हजार रुपये लूट लिए। कोतवाल आमोद कुमार सिंह ने बताया लूट का आरोप गलत है। दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी