अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने को रहें सजग

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिलाधिकारी जेपी सिंह ने अक्षय तृतीया पर जिले में बाल विवाह र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:35 PM (IST)
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने को रहें सजग
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने को रहें सजग

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिलाधिकारी जेपी सिंह ने अक्षय तृतीया पर जिले में बाल विवाह रोकने के लिए कारगर कदम उठाने को कहा है। इसके लिए पुलिस व प्रोबेशन अधिकारी संग अन्य की टीम को क्षेत्र में भ्रमण कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

डीएम जेपी सिंह ने बताया कि समस्त थानों को अपने अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जहां एक ओर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडेय जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केंद्र, वन स्टॉप सेंटर को बाल विवाह रोकने के लिए जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी, एएनएम, आशा बहू से संपर्क कर इसे प्रभावी रूप से रोकने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं दूसरी ओर, जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के अलावा ईओ को नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस की सहायता से इसे रोकने की बात कही गई है। बाल विवाह कराने वाले लड़की व लड़के के माता-पिता के अ लावा शादी में सहयोग देने वालों के विरुद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी