नवीन सीएचसी रूरा में स्टाफ ने मांगी सुरक्षा व्यवस्था

संवाद सूत्र रूरा कस्बा स्थित नवीन सीएचसी संचालित होने के बाद अब इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो गई ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:57 PM (IST)
नवीन सीएचसी रूरा में स्टाफ ने मांगी सुरक्षा व्यवस्था
नवीन सीएचसी रूरा में स्टाफ ने मांगी सुरक्षा व्यवस्था

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा स्थित नवीन सीएचसी संचालित होने के बाद अब इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो गई हैं। यहां पर महिला डॉक्टर व स्टाफ होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। शनिवार को अकबरपुर चिकित्साधीक्षक डॉ. आइएच खान ने रूरा एसओ से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रबंध करने को कहा।

एक सप्ताह पहले ही आधी अधूरी व्यवस्थाओं के बीच इमरजेंसी चिकित्सीय सेवा नवीन सीएचसी रूरा में शुरू कर दी गई हैं। यह एकांत क्षेत्र में बना है, इससे रात में रुकने वाला महिला स्टाफ सहमा हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए अकबरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. आइएच खान ने शनिवार को रूरा एसओ विद्यासागर सिंह से मुलाकात की और यहां पर रात के समय सिपाही तैनात करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि एकांत होने से यहां का स्टाफ भयभीत है। ऐसे में यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए, जिससे निडर होकर सभी ड्यूटी कर सकेंगे। एसओ विद्यासागर सिंह ने रात के समय अस्पताल में नियमित पुलिस बल तैनात किए जाने का आश्वासन दिया। अकबरपुर सीएचसी प्रभारी ने बताया कि जल्द ही यहां पर बाकी चिकित्सा सुविधाओं में भी इजाफा होगा।

chat bot
आपका साथी