किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं का हुआ समाधान

संवाद सहयोगी रसूलाबाद किसान सम्मान निधि की त्रुटियों के समाधान को कृषि रक्षा इकाई केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:10 PM (IST)
किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं का हुआ समाधान
किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं का हुआ समाधान

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : किसान सम्मान निधि की त्रुटियों के समाधान को कृषि रक्षा इकाई केंद्र प्रभारी के नेतृत्व में शिविर आयोजित हुआ। टीम ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया साथ ही संशोधन भी किए गए।

बुधवार को राजकीय कृषि रक्षा इकाई एवं बीज गोदाम प्रभारी राज नारायण यादव की देखरेख में किसान सम्मान निधि से जुड़े मामलों का निस्तारण करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन हुआ। किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने के लिए कंप्यूटर सहित ऑपरेटर की टीम शिविर में तैनात थी। गोदाम प्रभारी ने बताया कि आधार संख्या गलत फीड होने, नाम गलत होने, किसान की रुकी हुई सम्मान निधि की किस्तों को चालू करना, अपात्रों किसानों को पात्र करना, किसी किसान का पैसा दूसरे किसान के खाते में जा रहा था जिसे रोककर पात्र किसानों के खातों में भेजने आदि समस्याओं का समाधान शिविर लगाकर किया गया है। सुबह से शाम तक यहां किसान जुटे और उनके जरूरी दस्तावेजों को भी जमा कराया गया। इस दौरान कर्मचारियों में जग प्रसाद, अनिल कुमार, धर्मेंद्र, शैलेंद्र, दिलीप कुमार व किसान शिव कुमार, रज्जन सिंह, रामभरोसे शर्मा, सुशील कुमार, राधारमण, केशव प्रसाद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी