सिपाहियों ने महिला के जेवरात वापस कर दिखाई ईमानदारी

संवाद सहयोगी झींझक खाकी ने ईमानदारी की मिसाल पेशकर एक महिला की खुशियों को फिर स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:00 PM (IST)
सिपाहियों ने महिला के जेवरात वापस कर दिखाई ईमानदारी
सिपाहियों ने महिला के जेवरात वापस कर दिखाई ईमानदारी

संवाद सहयोगी, झींझक : खाकी ने ईमानदारी की मिसाल पेशकर एक महिला की खुशियों को फिर से लौटाया है। महिला के गिरे सोने चांदी भरे बैग को सिपाहियों ने एक युवक से बरामदकर सकुशल उनके हवाले किया। सिपाहियों के इस नेक कार्य की सभी ने तारीफ की।

जिदौरा गजनेर निवासी जयपाल की पत्नी शैलजा 13 जनवरी को मायके बिधूना जा रही थी। उनका बैग झींझक कंचौसी कैनाल रोड पर कहीं गिर गया था। उसमें करीब दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। यह बैग जुरिया निवासी जितेंद्र कुमार को मिला था और उसने इसको अपने पास रख लिया। इसकी गोपनीय जानकारी 112 नंबर पीआरवी के सिपाही मंजीत व देवेंद्र को मिल गई। उन्होंने जुरिया गांव जाकर युवक से वह बैग ले लिया और उसमें रखे आधार कार्ड के जरिये सूचना भिजवाई। बुधवार को शैलजा यहां आई और दोनों सिपाहियों ने उसे जेवरात सौंपा तो मारे खुशी के उसके आंसू निकल गए। उसने दोनों सिपाहियों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह उसके जीवन की जमा पूंजी थी और बिल्कुल आस छोड़ दी थी कि अब जेवरात उसे मिलेंगे, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। सिपाही देवेंद्र ने बताया कि युवक ने उसे सुरक्षित रखा था, लेकिन किसी को बताया नहीं था, जेवरात पूरे थे जो कि महिला को सौंपे गए।

chat bot
आपका साथी