छह वर्ष गुजरे मगर रैन बसेरा का पूरा नहीं हो सका निर्माण

संवाद साहयोगी झींझक हवासपुर सीएचसी में करीब छह वर्ष पूर्व शुरू हुआ रैन बसेरा का निम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:18 PM (IST)
छह वर्ष गुजरे मगर रैन बसेरा का पूरा नहीं हो सका निर्माण
छह वर्ष गुजरे मगर रैन बसेरा का पूरा नहीं हो सका निर्माण

संवाद साहयोगी, झींझक : हवासपुर सीएचसी में करीब छह वर्ष पूर्व शुरू हुआ रैन बसेरा का निर्माण अबतक पूरा नहीं हो सका है। इसका खामियाजा मरीजों के साथ आने वाले उनके तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है सर्दी के मौसम में कहीं रुकने की व्यवस्था नहीं है। समस्या को देखते हुए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी निर्माण कराने के प्रति गंभीर नहीं है।

मरीजों व उनके साथ आने वाले तीमारदारों की रात सुरक्षित काटने को लेकर सपा सरकार के समय वित्तीय वर्ष 2016-17 में हवासपुर सीएचसी में रैन बसेरा का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। दीवारें खड़ी होने के साथ लेंटर भी पड़ गया, प्लास्टर सहित अन्य कार्य होना था इसी बीच विधान सभा चुनाव हुआ तो सरकार बदल गई। बजट मिला नहीं और ठेकेदार काम छोड़ कर चला गया तब से रैन बसेरा वैसा का वैसा ही पड़ा है। निर्माण पूरा न होने से जहां तीमारदारों को रात काटनी मुश्किल होती है वहीं दूसरी ओर निर्माण क्षेत्र में अब झाड़ियां खड़ी हो चुकी हैं। अकना के प्रियांस राजपूत, ग्राम प्रधान ररौंख बाबू पाल, पूर्व समाजसेवी जुबैर अहमद, पूर्व प्रधान कुलदीप कटियार का कहना है कि सर्दी के मौसम में रैन बसेरा न होने से गांवों से मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को इधर-उधर भटकना पड़ता है व ठिठुरने को मजबूर होते हैं। निर्माण पूरा न होने पर उन्होंने जिम्मेदारों को दोषी मानते हुए कहा कि कोई पहल होती तो निर्माण अधूरा नहीं होता। उन्होंने डीएम से मामले को संज्ञान में लेकर जनहित को देखते हुए निर्माण पूरा कराने की मांग की है। एसीएमओ डा. एसएल वर्मा ने बताया कि हवासपुर सीएचसी के अधूरे पड़े रैन बसेरा की रिपोर्ट बना कर सीएमओ को भेजी गई है, इंजीनियर के सर्वे के बाद बजट पास होते ही निर्माण पूरा कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी