सिग्नल प्रणाली में खराबी से छह ट्रेनें हुर्इं लेट

संवाद सहयोगी भोगनीपुर पुखरायां रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चार घंटे तक सिग्नल प्रणाली मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:05 PM (IST)
सिग्नल प्रणाली में खराबी से छह ट्रेनें हुर्इं लेट
सिग्नल प्रणाली में खराबी से छह ट्रेनें हुर्इं लेट

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : पुखरायां रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चार घंटे तक सिग्नल प्रणाली में खराबी आ जाने से छह ट्रेन विलंबित हो गईं। ट्रेनों को लिखित प्राधिकार पत्र देकर चलाया गया। इससे यात्री परेशान हुए और सफर में देरी हुई।

गोरखपुर से मुंबई की ओर जा रही 2104 अप एलटीटी एक्सप्रेस बुधवार सुबह करीब 8.10 बजे जब पुखरायां स्टेशन पर पहुंच रही थी तभी अचानक सिग्नल प्रणाली में खराबी आ गई। ट्रेन सिग्नल न मिलने से अप होम सिग्नल पर खड़ी हो गई। स्टेशन अधीक्षक वीके प्रजापति ने सिग्नल खराब होने की जानकारी झांसी कंट्रोलर विभागीय अधिकारियों को दी। काफी देर तक सिग्नल ठीक न होने से यह ट्रेन करीब आधा घंटे तक होम सिग्नल के बाहर खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक ने प्वाइंट्स मैन भेजकर चालक को लिखित प्राधिकार पत्र दिया गया, तब चालक ने बिना सिग्नल के ट्रेन को आगे बढ़ाया। सिग्नल की खराबी के कारण झांसी से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस, कानपुर से झांसी की ओर जा रही कानपुर -झांसी पैसेंजर, छपरा से मुंबई की ओर जा रही छपरा-लोकमान्य एक्सप्रेस व दो अन्य मालगाड़ियों को भी होम सिग्नलों पर लिखित प्राधिकार पत्र देकर गुजारा गया। इससे यह सभी ट्रेनें पांच-पांच मिनट देरी से चलीं। दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर सिग्नल ठीक होने पर ट्रेनों का सही संचालन हो सका। स्टेशन अधीक्षक वीके प्रजापति ने बताया कि स्टेशन की सिग्नल प्रणाली करीब चार घंटे तक खराब रही।

chat bot
आपका साथी