मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत छह लोग घायल

संवाद सूत्र शिवली क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर चार गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:50 PM (IST)
मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत छह लोग घायल
मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत छह लोग घायल

संवाद सूत्र, शिवली : क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर चार गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक महिला समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं।

देवीपुर गांव निवासी जगदीश नारायण ने बताया कि उसके बड़े भाई दया शंकर उसे उसके हिस्से की खेती नहीं दे रहे हैं और जबरन खेत में धान की फसल लगा रहे थे। जानकारी मिलने पर वह अपने छोटे भाई शिव शंकर के साथ खेत पर गए और विरोध किया तो दयाशंकर ने अपनी पत्नी सरोजिनी व पुत्र सुरेंद्र के साथ लाठी-डंडों से हमला कर उसे शिवशंकर को घायल कर दिया। दूसरी घटना में तातमऊ गांव निवासी संजय कुमार ने बताया कि गहलौं निवासी राम अवतार, कृष्णकांत व शेर सिंह ने पुरानी रंजिश में उसे पीटकर घायल कर दिया। तीसरी घटना में निराला नगर शिवली निवासी संजू देवी ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे वह अपने मकान की छत पर थी तभी शराब के नशे में धुत पड़ोसी बेटन, छोटे व गुड्डू बेवजह गाली देने लगे। विरोध पर लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया। चौथी घटना में बाघपुर गांव निवासी बसंती ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह अपने घर में दुकान पर बैठी थी। उसी समय गांव के राकेश व संजय वहां आ गए और पुरानी रंजिश में लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुन उसे बचाने आए पति शिवराम को भी मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाल आमोद कुमार सिंह ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक महिला समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।

chat bot
आपका साथी