लायर्स एसोसिएशन के छह सदस्यों ने दिया इस्तीफा

संवाद सहयोगी रसूलाबाद रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन कोषाध्यक्ष लेखा निरीक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 06:00 PM (IST)
लायर्स एसोसिएशन के छह सदस्यों ने दिया इस्तीफा
लायर्स एसोसिएशन के छह सदस्यों ने दिया इस्तीफा

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन कोषाध्यक्ष, लेखा निरीक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य सहित संगठन के छह लोगों ने इस्तीफा देकर चुनाव कराए जाने की मांग की है। इस्तीफा देने वाले सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने संगठन के निर्धारित कार्य अवधि के समाप्त हो जाने के बाद भी चुनाव न कराए जाने को संगठन के संविधान के खिलाफ माना है।

एसोसिएशन के मौजूदा उपाध्यक्ष सुमित गौतम ने बताया कि उनके संगठन का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। फरवरी 2018 में संगठन का चुनाव हुआ था, जिसमें वह उपाध्यक्ष चयनित हुए थे, उसके बाद से अब तक चुनाव नहीं करवाया गया है जबकि संगठन का कार्यकाल फरवरी 2019 में ही समाप्त हो गया था, इससे अधिवक्ताओं में रोष है और संगठन की छवि धूमिल हो रही है। अधिवक्ताओं के रोष को देखते हुए इस्तीफा देने वाले कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी, लेखा निरीक्षक अर्जुन सिंह राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार संखवार, मनीष कुमार दीक्षित, विमल कुमार चतुर्वेदी के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं। संगठन का चुनाव कराने के संबंध में विचार विमर्श व निर्वाचन अधिकारियों के चयन के लिए आगामी आठ अक्टूबर को बैठक होगी।

chat bot
आपका साथी