साहब, बुढ़ापे में बेटा व बहू से हमें बचाओ

जागरण संवाददाता कानपुर देहात साहब हमको अपने घर नहीं जाना है हमारा बेटा व बहू म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:09 AM (IST)
साहब, बुढ़ापे में बेटा व बहू से हमें बचाओ
साहब, बुढ़ापे में बेटा व बहू से हमें बचाओ

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : साहब, हमको अपने घर नहीं जाना है, हमारा बेटा व बहू मारपीट करते हैं। धमकाते हैं कि पुलिस के पास गए तो और भी बुरा हश्र होगा। अब समझ नहीं आ रहा कि करें तो आखिर क्या करें। अकबरपुर कोतवाली में यह दर्द उन बुजुर्ग दंपती का था जिन्होंने अपने बेटे को कलेजे से लगाकर पाला था, लेकिन बुढ़ापे में वह उन्हें बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं।

सरियांपुर अकबरपुर निवासी नेत्रहीन बाबूलाल कुशवाहा अपनी पत्नी संग गुरुवार शाम को रोते हुए थाने पहुंचे। कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने उन्हें देखा तो पूछा कि क्या तकलीफ है। बाबूलाल ने बताया कि उनका बेटा फूल सिंह व उसकी पत्नी पूजा आए दिन उनसे मारपीट करते हैं। वह कहते हैं कि सारी संपत्ति उनके नाम कर दो, लेकिन उनकी हरकतों को देखकर लगता है कि जिस दिन संपत्ति दे दी उस दिन घर से भगा देंगे। बेटे व बहू ने परेशान करके रख दिया है। धमकाते है कि पुलिस के पास गए या फिर किसी से कहा तो काट डालेंगे। आज बड़ी हिम्मत करके थाने शिकायत करने आए हैं। इस पर कोतवाल ने दोनों को कुर्सी पर बैठाया और सिपाही उनके घर भेजे लेकिन बेटा वहां नहीं मिला। कोतवाल ने बताया कि तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है। बुजुर्ग दंपती की पूरी सुरक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी