साहब! बालू माफिया कर रहे अवैध बालू खनन

संवाद सहयोगी भोगनीपुर बालू माफिया ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से खनन कर ईंट-भट्ठा संचा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:13 PM (IST)
साहब! बालू माफिया कर रहे अवैध बालू खनन
साहब! बालू माफिया कर रहे अवैध बालू खनन

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : बालू माफिया ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से खनन कर ईंट-भट्ठा संचालकों को बिक्री कर रहे हैं। विरोध करने पर मारने की धमकी देते हैं। खनन से ग्रामसभा का नुकसान हो रहा। तहसील समाधान दिवस सलारपुर ग्राम प्रधान कृपाशंकर ने डीएम जेपी सिंह को दिए प्रार्थना पत्र में फरियाद लगाई। इस पर डीएम ने एसडीएम को मामले की जांच के निर्देश दिए।

भोगनीपुर तहसील में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 208 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं, जिसमें मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया। अल्लापुर गांव निवासी रामकली ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पति ने 22 अगस्त 2014 को पुखरायां में संचालित एक निजी कंपनी के एजेंट वेदप्रकाश उर्फ मुन्नू के माध्यम से 50 हजार रुपये इस शर्त पर फिक्स कराए थे कि सात वर्ष बाद 74 हजार रुपये वापस मिलेंगे। कुछ दिनों बाद पति की मौत हो गई। सात वर्ष पूरा होने पर जब उसने गांव के ही एजेंट वेदप्रकाश उर्फ मुन्नू से रुपया वापस दिलाने के लिए कहा तो उसने पीट दिया। डीएम ने मामले की एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। अमरौधा ब्लाक के बरौली गांव निवासी अनुसूचित दिव्यांग रामऔतार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसे वर्ष 2018 में पीएम आवास मिला था। उसने आवंटित आवास में उसके छोटे भाई शिवकुमार की पत्नी छोटी बिट्टी ने जबरन कब्जा कर लिया है और उसे आवास से निकाल दिया है। विरोध करने पर शिव कुमार व गांवके ही राजाराम, प्यारे, हरिओम, ओमप्रकाश आदि उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे है। इस दौरान एसपी केशव कुमार चौधरी, सीएमओ डा. एके सिंह, बीएसए सुनील दत्त,एसडीएम अजय कुमार राय, सीओ प्रभात कुमार, तहसीलदार अनीता शेखर, बीईओ दिनेश त्रिपाठी, कोतवाल राजेश कुमार सिंह मौजूद है। वहीं मैथा तहसील में एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह, एसडीएम मैथा रमेश कुमार की मौजूदगी में कुल 52 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं, जिसमें किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। वहीं एसीएमओ, गन्ना निरीक्षक, चकबंदी अधिकारी, वीडियो मैथा, थाना प्रभारी रूरा, एडीओ समाज कल्याण के नदारद रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। रसूलाबाद तहसील में सीडीओ सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में 54 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं, जिसमें राजस्व से संबंधित 26, पुलिस की आठ, विकास के तीन एवं आपूर्ति की पांच शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान एसडीएम जितेंद्र कटियार, तहसीलदार राजकुमार चौधरी, नायब तहसीलदार मनोज कुमार रावत, खंड शिक्षाधिकारी अनूप कुमार सिंह, एसडीओ गौरव दुबे, नगर पंचायत से अमित बाबू मौजूद रहे। डेरापुर तहसील में एसडीएम ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान 63 शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें तीन का निस्तारण कराया जा सका। मौके पर तहसीलदार सुभाष चंद, नायब तहसीलदार प्रवेश कुमार, खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी मौजूद रहीं। सिकंदरा में एसडीएम महेंद्र कुमारकी अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 93 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें तीन शिकायतों का निस्तारण हो सका। इस दौरान एएसपी घनश्याम चौरसिया, डीएसपी रविकांत गौड़, तहसीलदार लखन लाल, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा, कपिल दुबे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी