साहब ! घर गया है गिर पर लेखपाल नहीं कर रहा जांच

संवाद सहयोगी डेरापुर साहब बारिश में घर गिर गया था और लेखपाल को जानकारी दी थी। इसके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:56 PM (IST)
साहब ! घर गया है गिर पर लेखपाल नहीं कर रहा जांच
साहब ! घर गया है गिर पर लेखपाल नहीं कर रहा जांच

संवाद सहयोगी, डेरापुर : साहब बारिश में घर गिर गया था और लेखपाल को जानकारी दी थी। इसके बाद भी वह आज तक जांच करने नहीं आया। हमें कुछ मुआवजा दिला दो। यह बातें अंतापुर के राजाबाबू ने डेरापुर थाने में डीएम व एसपी से कही। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

थाना समाधान दिवस में डीएम जेपी सिंह व एसपी केके चौधरी ने 10 शिकायतें सुनी व दो का मौके पर निस्तारण किया। डीएम ने उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर लेखपाल गीता कटिहार, सर्वेश कुमार, अशोक सिंह, संतोष कुमार, सुभाष चंद्र क्षेत्र में अन्य कार्य से जाने पर उन्होंने एसडीएम ऋषि कांत राजवंशी से कड़ी नाराजगी जताकर दिवस से गायब रहने वाले लेखपालों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। अंतापुर के मामले में उन्होंने एसडीएम सिकंदरा को लेखपाल मनोज कुमार व कानूनगो सुरेश सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। वहीं लेखपाल अशोक कुमार, गीता कटियार व सर्वेश कुमार ने एसडीएम को अवगत कराया कि तहसीलदार के लिखित आदेश पर वह सेतु निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में पैमाइश करने के लिए समाधान दिवस छोड़ कर गए थे। इस दौरान एसआइ गंधर्व सिंह, विमल कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार व राखी मौजूद रहीं। उधर शिवली थाने में एसडीएम विजय प्रकाश तिवारी, एसएसआइ महेंद्र सिंह व कानूनगो राकेश कुमार गुप्ता की मौजूदगी में शिवली कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर क्षेत्र के छह फरियादियों ने पहुंच अपनी शिकायतें दर्ज कराई। सभी में जांच के आश्वासन दिए गए।

chat bot
आपका साथी