झींझक-रूरा कैनाल रोड पर जमा सिल्ट भी बनते दुर्घटना का कारण

संवाद सहयोगी झींझक झींझक रूरा कैनाल रोड पर खमहैला व जुरिया नहरपुल तक जगह जगह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:20 PM (IST)
झींझक-रूरा कैनाल रोड पर जमा सिल्ट भी बनते दुर्घटना का कारण
झींझक-रूरा कैनाल रोड पर जमा सिल्ट भी बनते दुर्घटना का कारण

संवाद सहयोगी, झींझक : झींझक रूरा कैनाल रोड पर खमहैला व जुरिया नहरपुल तक जगह जगह जमा सिल्ट के ढेर भी दुर्घटना का कारण बनते हैं। आगे वाहन निकलने पर पीछे उठने वाली धूल से वाहन सवारों को समस्या होती है ओर कुछ दिखता नहीं है।

झींझक-रूरा कैनाल रोड पर नहर की सफाई कर सिल्ट को सड़क किनारे ही जमाकर दिया गया था। सड़क की दूसरी तरफ खमहैला व जुरिया नहर पुल के बीच कई स्थानों पर सड़क किनारे ही नहर के सिल्ट के ढेर जमा है, जिसके कारण सड़क संकरी हो गई है। यहां से बस व बड़े वाहन निकलते ही उठने वाले धूल के गुबार के कारण आगे का कुछ दिखाई नहीं देता इसलिए यहां दुर्घटनाओं की संख्या अधिक रहती है। इसके साथ ही पीछे की तरफ भी तेज धूल उठती है और पीछे चल रहे वाहन सवार या तो गति धीमी कर लेते है या फिर जोखिम लेकर आगे बढ़ते हैं। सोमवार को जिस स्थान पर बस नहर में गिरी थी वहां पर भी सड़क किनारे सिल्ट जमा है। सिचाई विभाग के जेई अरविद कुमार ने बताया कि सिल्ट को सड़क किनारे ही बराबर करवाया जा रहा है। जहां ढेर लगे हैं, शीघ्र ही वहां भी बराबर करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी