पुखरायां व बरौर में निकाली गई श्रीराम मंदिर समर्पण निधि यात्रा

संवाद सहयोगी भोगनीपुर अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए पुखरायां व बरौर में श्रीराम मंदि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:58 PM (IST)
पुखरायां व बरौर में निकाली गई श्रीराम मंदिर समर्पण निधि यात्रा
पुखरायां व बरौर में निकाली गई श्रीराम मंदिर समर्पण निधि यात्रा

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए पुखरायां व बरौर में श्रीराम मंदिर समर्पण निधि यात्रा निकाली गई। यात्रा में लोगों से अधिक से अधिक सहयोग के लिए कहकर जागरूक किया गया।

पुखरायां कस्बा में सुआबाबा मंदिर के पास से शुरू हुई श्रीराम मंदिर समर्पण निधि यात्रा में भारत माता व राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की आकर्षक झांकियां सजाई गई थीं। यात्रा पुखरायां मेनरोड, टेंपो स्टैंड, मौहर देवी मंदिर, स्टेशनरोड तिराहा, मंडी मोड़, बस स्टॉप से गुजरती हुई सिनेमा रोड वार्ड नंबर 3 सुखाई तालाब, पुरानी बस्ती, आजाद नगर, नेतराम गली होते हुए वापस सुआ बाबा मंदिर के पास समाप्त हुई। यात्रा में शामिल भाजपाई जय श्रीराम के नारे का उद्घोष करते करते उत्साह के साथ चल रहे थे। विधायक विनोद कटियार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, श्यामसिंह सिसौदिया, राजेन्द्र सिंह चौहान, विकास कुमार, अक्षय त्रिवेदी, राजनारायन तिवारी, विवेक तिवारी, प्रमोद त्रिपाठी, प्रमोद त्रिवेदी, नमन अग्निहोत्री, दीपक श्रीवास्तव मौजूद रहे। उधर बरौर कस्बा में भी रविवार को श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण यात्रा निकाली गई। बानेश्वर धाम मंदिर बरौर से शुरू हुई समर्पण यात्रा पूर्व चौराहा, सब्जी मंडी, लालकुआं, अंबेडकर तिराहा, बड़े महादेव मंदिर, पुराना सरकारी अस्पताल, काली मठिया मंदिर से होते हुए वापस वानेश्वर धाम मंदिर में समाप्त हुई। यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष उत्साह के साथ श्रीराम के नारे का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। यात्रा के दौरान युवा वर्ग डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों के साथ थिरक रहे थे। यात्रा में शामिल राम, लक्ष्मण, हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। श्याम मोहन दुबे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनीता सचान, राजेश कठेरिया, मलखान सिंह, रामनरेश भदौरिया, श्याम सिंह, राजेश अवस्थी, दीपक सेन, नीलम चतुर्वेदी, मिथलेश कुमारी व रेखा सचान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी