झींझक में चालान कर बंद कराई दुकानें

संवाद सहयोगी झींझक झींझक कस्बे में बिना मास्क के ग्राहकों को सामान देने व दुकानों पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:53 PM (IST)
झींझक में चालान कर बंद कराई दुकानें
झींझक में चालान कर बंद कराई दुकानें

संवाद सहयोगी, झींझक : झींझक कस्बे में बिना मास्क के ग्राहकों को सामान देने व दुकानों पर भीड़ एकत्र करने में पुलिस ने कस्बे के 30 दुकानदारों का चालान किया और उनकी दुकानें बंद कराई। इस दौरान पुलिस को देखकर अफरातफरी मच गई।

झींझक कस्बे की दुकान जैसे ही सुबह खुली तो ग्राहक दुकानों पर पहुंच गए और भीड़ लग गयी। इस दौरान कई मास्क नहीं लगाए थे साथ ही शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा था। उसी समय चेकिग करते हुए पुलिस बल वहां पहुंच गया। बाजार में 30 दुकानदार मिले जो बिना मास्क के सामान दे रहे थे। इनका चालान काटने के साथ ही दुकान बंद करा दी गई। चौकी प्रभारी झींझक आनंद शर्मा ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन न करने वाले 30 दुकानदारों का चालान किया गया है सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि 11 बजे के बाद दुकान न खोलें। नियमों का पालन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी