पाश मशीन में स्टाक दर्ज न करने पर शाहजहांपुर की खाद दुकान निलंबित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात खाद बीज व कीटनाशक दवाओं की बिक्री गुणवत्ता की पारदशि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:50 PM (IST)
पाश मशीन में स्टाक दर्ज न करने पर शाहजहांपुर की खाद दुकान निलंबित
पाश मशीन में स्टाक दर्ज न करने पर शाहजहांपुर की खाद दुकान निलंबित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं की बिक्री, गुणवत्ता की पारदर्शिता परखने के लिए जिला कृषि अधिकारी ने मंगलवार को कई दुकानों में छापेमारी की। उन्होंने शाहजहांपुर स्थित पाल खाद भंडार में स्टाक और पाश मशीन में दर्ज स्टाक में गड़बड़ी मिलने पर दुकान निलंबित कर दी है। वहीं कई अन्य दुकानों से संदिग्ध खाद व राई बीज का नमूना संकलित किया है। प्रयोगशाला में जांच के बाद नमूना फेल होने पर कार्रवाई होगी।

जिले में संचालित खाद, बीज व कीटनाशक दुकानों की मिल रही शिकायतों पर जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता ने मंगलवार को औचक निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। खलासपुर स्थिति अग्निहोत्री खाद भंडार से संदेह के आधार पर डीएपी खाद का नमूना संकलित किया। वहीं स्टाक व विवरण रजिस्टर उपलब्ध न होने पर नोटिस जारी किया। शाहजहांपुर स्थित पाल खाद भंडार पर डीएपी 42 बोरी, यूरिया 544 उपलब्ध मिली। विक्रेता ने डीएपी की 80 बोरी मंगवाई लेकिन मशीन में स्टाक लिए बिना ही 38 बोरी बिना पाश मशीन के बिक्री करने व यूरिया का पाश मशीन में स्टाक दर्ज न करने के अलावा मौजूद 98 बोरी और मशीन में अंतर मिलने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी