अति कुपोषित बच्चों की सही से करें खोज

संवाद सहयोगी झींझक आपके क्षेत्र में सही से सर्वे करें व जो अति कुपोषित बच्चे हैं उनकी खो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:31 PM (IST)
अति कुपोषित बच्चों की सही से करें खोज
अति कुपोषित बच्चों की सही से करें खोज

संवाद सहयोगी, झींझक : आपके क्षेत्र में सही से सर्वे करें व जो अति कुपोषित बच्चे हैं उनकी खोज करें। इसमें लापरवाही न बरती जाए। दवा व भोजन किस तरह से उन्हें दिया जाए यह परिवार को बताएं। यह बातें पोषण माह के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कही गई।

जिला संयोजक मनोज मिश्रा ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित व अति कुपोषित बच्चे की खोज करें व उनको आयरन व कैल्शियम की गोलियां खिलाएं। उनका लेखा-जोखा रखें व गांव की गर्भवती को गर्भावस्था के चौथे माह से प्रसव तक रोजाना एक गोली आयरन व एक गोली कैल्शियम की खानी चाहिए। हर माह वजन कराएं, हर महीने गर्भवती महिला का वजन डेढ़ से दो किलो बढ़ना चाहिए। प्रसव के बाद छह माह तक नवजात को केवल मां का दूध पिलाएं, इसके अलावा कुछ नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही गांव में महिलाओं को स्वच्छता के लिए भी जागरूक करें। इस दौरान सीडीपीओ संजय कुमार, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहायक इकाई मांडवी मिश्रा व सुनील दीक्षित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी