आरक्षण की गणित बिगड़ने पर डमी प्रत्याशी की तलाश तेज

संवाद सहयोगी झींझक पंचायत चुनाव के आरक्षण का समय नजदीक आते ही अब डमी प्रत्याशी की तला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:43 PM (IST)
आरक्षण की गणित बिगड़ने पर डमी प्रत्याशी की तलाश तेज
आरक्षण की गणित बिगड़ने पर डमी प्रत्याशी की तलाश तेज

संवाद सहयोगी, झींझक : पंचायत चुनाव के आरक्षण का समय नजदीक आते ही अब डमी प्रत्याशी की तलाश तेज हो गई है। आरक्षण का गणित बिगड़ने की आशंका पर लोग डमी प्रत्याशी की तलाश कर रहे हैं जो उनकी जगह पद पर तो रहे पर सत्ता उनके हाथ में ही रहे। ऐसे विश्वास पात्रों को दावेदार तैयार कर रहे।

पंचायत चुनाव आरक्षण की सूची में फेरबदल की आशंका पर झींझक, रसूलाबाद, अकबरपुर, मैथा, अमरौधा व संदलपुर ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में चुनाव लड़ने के लिए लंबे समय से तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को मंशा पर पानी फेर दिया है। सामान्य व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को अब सीट आरक्षण का भय सता रहा है। यह उम्मीदवार वोटर को अपने पक्ष में करने के लिए हरसंभव प्रयास में लगे हैं। पुराने गिले शिकवों को मिटाकर मतदाताओं को मनाया जा रहा है। वहीं आरक्षण सूची जारी होने पर सीट परिवर्तन होने के भय से अब डमी प्रत्याशियों की तलाश भी तेज हो गई है। विश्वास पात्र चुनाव में तो खड़े रहेंगे लेकिन सारा खेल दावेदार का ही होगा। मतदाता भी समझते है कि चुनाव असल में कौन लड़ रहा और उसी हिसाब से वोट करते है। इसके अलावा दूसरे प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ने के लिए जातिवार एक एक मतदाता का आकलन किया जा रहा है। हालांकि अभी तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन संभावित प्रत्याशियों ने गांव में संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। शाम से देर रात तक प्रत्याशी अपने अपने मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी