गोशाला का ताला बंद मिलने पर एसडीएम हुए नाराज

संवाद सहयोगी डेरापुर डेरापुर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एसडीएम को नंदपुर गोशाला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 06:37 PM (IST)
गोशाला का ताला बंद मिलने पर एसडीएम हुए नाराज
गोशाला का ताला बंद मिलने पर एसडीएम हुए नाराज

संवाद सहयोगी, डेरापुर : डेरापुर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एसडीएम को नंदपुर गोशाला बंद मिली। उन्होंने चौकीदार को हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं तहसीलदार को खल्ला गांव की गोशाला में सर्दी से बचाव के कोई इंतजाम नहीं मिले। उन्होंने ग्राम प्रधान को तिरपाल सहित अन्य इंतजाम करने के निर्देश दिए।

सर्दी का मौसम आने पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद नंदपुर गोशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें गेट पर ताला लटका मिला। नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ महिमा चौधरी से चौकीदार को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल लगवाने, भूसा, खली, हरे चारे की व्यवस्था सही रखने की बात कही। तहसीलदार सुभाष चंद्र ने खल्ला गांव स्थित गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। सर्दी से बचाव के कोई इंतजाम नहीं मिले। उन्होंने ग्राम प्रधान रामनरेश व चौकीदार प्रमोद को सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल, गुड़ आदि सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बताया कि गोशाला का ताला बंद मिलना घोर लापरवाही है। चौकीदार को हटाने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी