एसडीएम को गैरहाजिर मिले जेई व कर्मचारी

संवाद सहयोगी भोगनीपुर स्वास्थ्य सेवाएं की हकीकत जांचने के लिए शुक्रवार को एसडीएम को नगर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:40 PM (IST)
एसडीएम को गैरहाजिर मिले जेई व कर्मचारी
एसडीएम को गैरहाजिर मिले जेई व कर्मचारी

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : स्वास्थ्य सेवाएं की हकीकत जांचने के लिए शुक्रवार को एसडीएम को नगर पालिया कार्यालय व सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। कर्मचारी गैरहाजिर मिले, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट डीएम को भेजने के बात कही है।

एसडीएम दीपाली भार्गव शुक्रवार को सबसे पहले नगर पालिका कार्यालय पहुंची। कार्यालय में जेई कैलाश, विकास यादव व जीतेंद्र अनुपस्थित मिले, जबकि वरिष्ठ लिपिक जीतेंद्र कुमार संखवार, लिपिक अतुल पांडेय, स्टोर कीपर अरविद कुमार, जलकर सुपरवाईजर राजेश कुमार उपस्थित मिले। कार्यालय में मौजूद एक लिपिक ने बताया कि अधिशासी अधिकारी सरकारी कार्य से झींझक गए हुए हैं। एसडीएम ने नगर पालिका में साफ-सफाई दुरुस्त रखने और सभी को मास्क लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सीएचसी पुखरायां के औचक निरीक्षण किया। सीएचसी में एलटी सरिता सचान, एलटी महेंद्र प्रताप सिंह व रेशमा बेगम अनुपस्थित मिलीं। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. प्रियंका, फार्मासिस्ट जेएन सचान, पंकज गुप्ता, पंकज सचान मौजूद मिले। एलटी पवन कुमार को ब्लड बैंक माती जाना बताया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में कई मरीज व तामीरदार बिना मास्क लगाए घूमते मिले। एसडीएम ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए। उन्होंने अस्पताल को नियमित रूप से सेनेटाइज कराने और मरीजों व तीमारदारों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। एसडीएम दीपाली भार्गव ने बताया कि निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को भेजी गई है। बिना अवकाश सात दिन से अनुपस्थित मिला राजस्व कर्मी

संवाद सहयोगी, डेरापुर : एसडीएम ने शुक्रवार सुबह डेरापुर नगर पंचायत, तहसील व ब्लाक का औचक निरीक्षण कर कामकाज और उपस्थिति की जांच की। साफ-सफाई व अभिलेखों को बारीकी से देखा। तहसील में राजस्व अहलमद के गैरहाजिर होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इनके 20 नवंबर से बिना अवकाश के गायब होने की जानकारी पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

एसडीएम ऋषिकांत राजवंशी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति व कामकाज का तरीका देखने के लिए औचक निरीक्षण किया। वह सुबह 10:30 बजे ब्लाक पहुंच अभिलेखों की बारीकी से जांच पड़ताल की और साफ-सफाई देखी। समाज कल्याण कार्यालय में स्थापना लिपिक, डिस्पैच कार्यालय में मौजूद कर्मचारी से पूछताछ कर जानकारी ली। नगर पंचायत में पानी टंकी, पाइप लाइन की साफ-सफाई सफाई कर्मियों से कराने के निर्देश ईओ को दिए। वहीं तहसील जाकर माल खाना, राजस्व अहलमद अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान राजस्व अहलमद अनुपम श्रीवास्तव के बिना अवकाश 20 नवंबर से लगातार गायब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति सहित रिपोर्ट डीएम को भेजी। इस मौके पर तहसीलदार लाल सिंह यादव, ईओ सुरेश कुमार, बीडीओ बब्बन राय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी